बच्चों के बढ़ते होमवर्क
माँ-बाप का जंजाल है
सभी स्कूलों का यही हाल है
गोलमाल है, सब गोलमाल है
फोटो शेयर करते ही
१००० लाइक्स का सवाल है
फेसबुक पर होता बवाल है
गोलमाल है, सब गोलमाल है
ऑनलाइन मंगाई थी चादर
डब्बे में निकला रुमाल है
आजकल यही धमाल है
गोलमाल है, सब गोलमाल है
महंगाई आसमां छू रही
रूपये का भी बुरा हाल है
यह अच्छे दिनों का कमाल है
गोलमाल है, सब गोलमाल है
माँ-बाप का जंजाल है
सभी स्कूलों का यही हाल है
गोलमाल है, सब गोलमाल है
फोटो शेयर करते ही
१००० लाइक्स का सवाल है
फेसबुक पर होता बवाल है
गोलमाल है, सब गोलमाल है
ऑनलाइन मंगाई थी चादर
डब्बे में निकला रुमाल है
आजकल यही धमाल है
गोलमाल है, सब गोलमाल है
महंगाई आसमां छू रही
रूपये का भी बुरा हाल है
यह अच्छे दिनों का कमाल है
गोलमाल है, सब गोलमाल है
No comments:
Post a Comment